लालगंज आज़मगढ़ । आज गुरूवार को श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पीजी कालेज लालगंज में आयोग द्वारा चयनित प्राचार्य प्रोफेसर ऋषिकेश सिंह को महाविद्यालय के प्रबन्धक जनार्दन सिंह गौतम ने कार्यभार ग्रहण कराया। प्रोफेसर ऋषिकेश सिंह इसके पूर्व लालबहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोण्डा राजनीति विज्ञान में प्रोफेसर पद पर कार्यरत थे। वह मूलतः जेवरियाबाद चन्दौली के रहने वाले हैं। प्रोफेसर सिंह एक जाने माने राजनीति शास्त्री हैं तथा राजनीति विज्ञान पर उनकी दो दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। वर्तमान समय में राजनीति विज्ञान के अध्ययन में इन पुस्तकों का विशेष योगदान है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद महा विद्यालय परिवार को नवागत प्राचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के उपप्रबन्धक वीरेन्द्र सिंह, डॉक्टर रमाकान्त सिंह , प्रोफेसर शीला मिश्रा, सत्यप्रकाश सिंह, रविन्द्र सिंह, सन्तोष सिंह, आशीष कुमार सिंह सहित समस्त महाविद्यालय परिवार के लोग उपस्थित रहे। जनार्दन सिंह गौतम ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि उनके लालगंज आने से स्कूल का काफी विकास होगा और श्री कृष्ण गीता पीजी कालेज में अध्ययनरत छात्राओं को काफी लाभ प्राप्त होगा।
Home / BREAKING NEWS / श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पी.जी. कालेज लालगंज में आयोग द्वारा चयनित प्राचार्य ने कार्यभार किया ग्रहण ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …