लालगंज आज़मगढ़ । आज लालगंज विकासखंड सभागार में जल जीवन मिशन, हर घर जल योजना के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके द्वारा जल ही जीवन है तथा अनावश्यक जल खर्च नहीं करना है आदि के संबंध में जागरूकता हेतु ग्राम पंचायत के ग्रामीण व स्वयं सहायता समूह की 5-5 महिलाओं को आमंत्रित कर प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षक दीपू सिंहं ने ज्यादा जल बचाने, जल को सुरक्षित करने, पानी कम खर्च करके घर का काम चलाने, घर में रखे जल को सुरक्षित रखने आदि के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि खुले में शौच न करें। घर के बड़े लोग बुजुर्गों को तथा बच्चों को जागरूक करें कि सभी लोग घर में निर्मित शौचालय का प्रयोग करें या ग्रामों में जो सुलभ शौचालय बने हैं उनका प्रयोग करें। खुले में शौच करने से पानी गंदा होता है। उन्होंने कहा घर में पानी को ढंक के रखें, पानी का दुरुपयोग कदापि न करें। उन्होंने कहा पहले कम पानी से काम चल जाता था। आज घरों में समर्सिबल लग रहे हैं या अन्य प्रकार से लोग अधिक पानी खर्च करने लगे हैं। इस पर कंट्रोल आवश्यक है। जल जीवन मिशन के जिला समन्वयक आलोक सिंह ने विकासखंड के समस्त ग्रामों से आई ग्रामीण स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से जल ही जीवन है। जल बचाना है, जल को शुद्ध रखने आदि के मुद्दे पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। उनके साथ प्रह्लाद दुबे, सहायक जिला समन्वयक राजमणि, कंप्यूटर ऑपरेटर मनजीत सहित अन्य ग्रामीण व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …