लालगंज आज़मगढ़ ।मेहनाजपुर थानान्तर्गत एक ग्राम निवासी पीड़िता द्वारा एक सूचना महिला साइबर क्राइम सेल आजमगढ़ को दी गयी थी कि कोई अनजान व्यक्ति उसके चेहरे को अश्लील फोटो के साथ जोड़कर व्हाट्सएप एवं फेसबुक पर वायरल कर रहा है तथा फोटो के साथ गन्दे एवं अश्लील कमेन्ट लिख रहा है ऐसा पिछले कई महीने से किया जा रहा है । उ0प्र0 शासन की महिलाओं में सुरक्षा एवं आत्मसम्मान विकसित करने के उद्देश्य से स्थापित महिला साइबर क्राइम सेल आजमगढ़ ने पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह एवं नोडल अधिकारी सुधीर जायसवाल के उक्त मामले में त्वारित कार्यवाही के आदेश दिया गया जिसके बाद साइबर मुख्यालय के निर्देशों के अनुरूप साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ एवं साइबर सेल आजमगढ़ तकनीकी सहयोग से मामले का अनावरण किया गया तो अभियुक्त सुनिल प्रजापति पुत्र बेचन निवासी ग्राम जबरनपुर थाना खानपुर गाजीपुर का नाम प्रकाश में आया जिसे शनिवार प्रातः 8.00 बजे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर माननिय न्यायालय भेज दिया गया है अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में साइबर थाना निरीक्षक आज़मगढ़ राजेश यादव के साथ साइबर सेल के आरक्षी मनीष कुमार सिंह, आरक्षी महिपाल यादव, आरक्षी एजाज खान, आरक्षी सतेन्द यादव सहित साथी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / मेहनाज़पुर निवासी महिला की फ़ोटो को एडिट कर अश्लील फ़ोटो बनाकर फेसबुक एवं व्हाट्सएप पर वायरल करने वाला अभियुक्त को साइबर पुलिस किया गिरफ़्तार ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …