लालगंज आज़मगढ़ । तरवां ब्लॉक में ग्राम रोजगार सेवकों ने नियमितीकरण की मांग की साथ ही 10 सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन प्रियंका सिंह खंड विकास अधिकारी B.D.O के माध्यम से उनकी अनुपस्थिति में राममिलन राम सहायक पंचायत विकास अधिकारी A.D.O को देकर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रेषित किया साथ ही उन्होंने मांग की साथ ही मुख्यमंत्री से आह्वान भी किया की शासन की अधिकारियों की घोर लापरवाही से उनके आदेश को लागू अब तक नहीं किया गया। और साथ में मुख्यमंत्री से निवेदन भी किया गया कि उनके आदेश को जल्द से जल्द लागू करने की कृपा करें। इस अवसर पर तरवा ब्लॉक के सभी ग्राम रोजगार सेवक मे मुख्य रुप से तरवां ब्लाक के ग्राम रोजगार सेवक संघ के अध्यक्ष अभिषेक सिंह बच्चा, राजनाथ यादव, राजकुमार भारती, संजय सिंह, संतोष सिंह, अजय कुमार, पूनम राजभर, पूनम देवी, पिंकी भारती, इत्यादि रोजगार सेवक उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / तरवॉ में रोजगार सेवकों ने नियमितीकरण की मांग 10 सूत्रीय मांग पत्र खंड विकास अधिकारी सौंपा ।
Check Also
लालगंज में हिन्दी सुबोध संस्थान के तत्वाधान में महर्षि बाल्मीकी मनायी गयी जयन्ती दी गई श्रद्धांजलि
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । महर्षि बाल्मीकि की जयंती के अवसर पर लालगंज …