लालगंज आज़मगढ़ । भारत निर्वाचन आयोग ने एक नई सर्विस की शुरूवात की जिसमें नए मतदाता घर बैठे अपना मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इलेक्ट्रानिक इलेक्टर्स फोटो आइडेंडिटी कार्ड का शुभारंभ किया । यह ई-इपिक, सामान्य इपिक का पोर्टेबल डाक्यूमेंट फार्मेट संस्करण है। जिसे प्रमाणित और सुरक्षित क्यूआरकोड रीडर एप्लिकेशन का प्रयोग करके सत्यापित किया जा सकता है। इसे मोबाइल पर अथवा कंप्यूटर पर डाउनलोड किया जा सकता है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आयोग द्वारा इस ई-इपिक के शुभारंभ पर देश व्यापी जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान को आइडी डिवीजन के साथ समंवय स्थापित करते हुए दो चरणों में विभाजित किया गया है। उन्होंने बताया कि 25 से 31 जनवरी तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान यूनिक मोबाइल के साथ नए पंजीकृत मतदाताओं पर को ई-पिक डाउनलोड की सुविधा उपलब्ध होगी। पुराने मतदाता भी एक फरवरी से अपना मतदाता पहचान पत्र अपलोड कर सकेंगे। लेकिन इसके लिए उन्हें केवाईसी जमा करना होगा क्योंकि पुराने मतदाताओं का मोबाइल नंबर नहीं है। मोबाइल नंबर के साथ ही उन्हें अपना फोटो भी जमा करना होगा।