लालगंज आज़मगढ़ । एमएम इंग्लिश पब्लिक स्कूल बनारपुर में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा मिशनरी आफ चैरिटी के द्वारा अपना पूरा जीवन बीमार और गरीबों की सेवा में समर्पित करने वाली मदर टेरेसा का स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिनका आज ही के दिन सन् 1997 में कोलकाता में स्वर्गवास हो गया था। विद्यालय के सह प्रबंधक फैजान अहमद और प्रधानाचार्य राजेश सिंह ने शिक्षक शिक्षिकाओं को उनके अथक परिश्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उन्हें और मेहनत व लग्न से बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 5 से 10 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में डेमोक्रेटिक हाउस की टीम विजेता रही। सह प्रबंधक फैजान अहमद ने विजेता टीम के कप्तान को पुरस्कार प्रदान किया। तत्पश्चात बच्चों में टॉफी आदि का वितरण किया गया जबकि विद्यालय प्रबंधक द्वारा शिक्षकों के लिए भोज का आयोजन किया गया। विद्यालय के चेयरमैन अबुललैस खान ने सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई प्रदान की। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य और देश निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अतुलनीय है, इसे भुलाया नहीं जा सकता।इस मौके पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य मिर्जा आसिफ बेग, कोआर्डिनेटर पंकज सिंह, अंग्रेजी विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट सुनील कुमार, विज्ञान विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट, अबू बकर, योगेंद्र यादव, रवि कुमार, हाफिज सफीउर्रहमान, शैलेंद्र कुमार सिंह, नूरसबा बानो, तबस्सुम बानो, अनीता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / एमएम इंग्लिश पब्लिक स्कूल बनारपुर में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस मदर टेरेसा को दी गई श्रद्धांजलि
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …