लालगंज आजमगढ़ । सरस्वती शिशु मंदिर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ी लालगंज पर शिक्षक दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों तथा विद्यालय के शिक्षकों और शिक्षिकाओं को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह सुरेश शुक्ल जी थे। सुरेश शुक्ला ने कहा कि हम सर्वे भवंतु सुखिन: का भाव रखते हैं। हमारी संस्कृति हमें समभाव सिखाती है ।हमारे समाज में गुरु के प्रतिऔ अत्यंत आदर का भाव रहा है।जब भी देश पर संकट आया है हमारे देश के शिक्षकों ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए समाज का मार्गदर्शन किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ओमप्रकाश सिंह पूर्व प्रधानाचार्य तथा भारतीय शिक्षा समिति आजमगढ़ के जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि गुरु का स्थान सर्वोपरि होता है। गुरु अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। गुरु की भूमिका एक गाइड एक निर्देशक तथा एक पथ पथ प्रदर्शक की होती है। आज का दिन शिक्षा कार्य में लगे हुए गुरुओं के प्रति समर्पित है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अंशदार यादव , संघ के जिला कार्यवाह राम बिहारी गिरि, संजय जायसवाल, यशवंत साहू, दिनेश गुप्ता, मनोज, अनिल राय, प्रेमशीला, उषा यादव, ममता विश्वकर्मा, आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह ने तथा संचालन प्रधानाचार्य अंशदार यादव ने किया।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों और शिक्षिकाओं को अंगवस्त्रम देकर किया गया सम्मानित
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …