लालगंज आजमगढ़ | श्रीकृष्ण गीता राष्ट्रीय पीजी कॉलेज लालगंज सभागार में शिक्षक पर्व कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य प्रोफेसर ऋषिकेश सिंह ने छात्र छात्राओं को बताया कि उनको जीवन में सफलता तभी प्राप्त होगी जब शिक्षकों का आदर सम्मान करते हुए शिक्षा ग्रहण करेंगे। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर शीला मिश्रा ने कहा कि गुरु की महिमा अपरंपार होती है। माता पिता एवं गुरु की सेवा करने से मनुष्य अपने जीवन में सफल होता है। इस अवसर पर महाविद्यालय कार्यालय अधीक्षक आशीष सिंह एवं शिक्षक वर्ग में विपिन सिंह, योगेश दयालु सिंह ने कविता ‘आज नहीं तो कल होगा’ के माध्यम से बच्चों को शिक्षा एवं शिक्षक की महत्ता से अवगत कराया। इस अवसर पर डॉ. अखिलेश कुमार उपाध्याय, अखिलेश सिंह, सुनील सिंह, संगीता वर्मा, डॉ. शिवम्भरी मिश्रा, डॉ. दीपमाला मिश्रा, अनंत यादव, डॉ. नीरज श्रीवास्तव, शुभम गिरी, संतोष यादव, स्मिता मिश्रा, सुष्मिता सिंह तथा महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं यह कार्यक्रम शासन की मंशा के अनुरूप 5 सितंबर को सर्वपल्ली राधा कृष्ण के जन्म दिवस के उपलक्ष में मनाये जाने के उपरांत शिक्षक पर्व के तौर पर 10 सितंबर तक सभी महाविद्यालयों में मनाया जाएगा। उसी के अनुरूप आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Home / BREAKING NEWS / श्रीकृष्ण गीता राष्ट्रीय पीजी कॉलेज लालगंज सभागार में शिक्षक पर्व कार्यक्रम किया गया आयोजित
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …