लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर थाना क्षेत्र के लोहानपुर गांव में सर्पदंश से एक बालिका की मौत हो गई। मौत से परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी अनुसार लोहानपुर गांव निवासी 10 वर्षीय परी पुत्री प्रदीप कुमार रात नित्य की भांति खाना खाकर चौकी पर अपने मां के साथ सोई थीं। भोर में चार बजे दीवार से सटे चौकी पर सोई परी को कान के बीच में सर्प ने डस लिया । जब कान से खून आने लगा तो वह अपनी मां से बताई। परी ने देखा दीवार पर सर्प चिपका था । शोर होने पर सर्प भाग गया। परिजन परी को लेकर झाड़ फूक के चक्कर में पड़ गए। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। गम्भीरवस्था में परिजन परी को लेकर खरिहानी स्थित सर्पदंश चिकित्सक के यहां ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …