लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर ब्लॉक परिसर में दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के सौजन्य से आज दिव्यांग जनों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए भारत सरकार ने एक अनोखी पहल की हैं जिसमें दिव्यांगोंको U.D.I.D के अभिलेख में चिकित्सा प्रमाण पत्र , शैक्षिक प्रमाण पत्र , आधार कार्ड , फोटो, हस्ताक्षर , मोबाइल नंबर, रक्त समूह के अभिलेख जमा करने के उपरांत दिव्यांगों को लाभ मिलेगा विशेष शिक्षक ब्रिज भूषण त्रिपाठी ने बताया कि U.D.I.D बस पास के लिए और पेंशन के लिए केवायसी और उपकरण में कान की मसीन बैसाखी, बैटरी साइकल के लिए आवेदन लिया गया जिसमें कुल 25 दिव्यांगजनों ने अपना पंजीकरण कराया जिसमें 80% प्रमाण पत्र की वैधता के साथ बैटरी रिक्शा का फार्म भरा गया इस मौके पर रत्नेश त्रिपाठी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, रामप्रवेश विश्वकर्मा कृषि विभाग , त्रिवेणी प्रसाद दिव्यांग कल्याण प्रदेश अध्यक्ष, सूबेदार यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / मेंहनगर ब्लाक परिसर में दिव्यांगजनों को समाज के मुख्यधारा में जोड़ने हेतु लगाया गया कैम्प
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …