लालगंज आज़मगढ़ । विकास खंड पल्हना क्षेत्र के रायपुर सालवाहन गांव के ग्राम पंचायत अधिकारी प्रियम गुप्ता को जांच में सहयोग नहीं करने के लिए नोटिस जारी किया गया है डीपीआरओ ने नोटिस जारी कर 26 सितंबर तक जवाब मांगा है। साथ ही एफआईआर की चेतावनी दी गयी है। जानकारी के मुताबिक विकास खंड पल्हना के रायपुर सालवाहन विकास गांव में विकास कार्यों की जांच के लिए बदलू राम ने शिकायत की थी। जिलाधिकारी ने इसकी जांच अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग खंड-5 को सौंपी। ग्राम पंचायत अधिकारी प्रियम गुप्ता को निर्देशित किया गया था कि शिकायत से संबंधित बिंदुवार अभिलेख एक सप्ताह के अंदर डीपीआरओ कार्यालय में उपलब्ध करा दें बावजूद इसके उन्होंने अभिलेख नहीं दिए। जांच अधिकारी ने आख्या प्रस्तुत की कि सचिव ने मौके पर कोई अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया। इसे लेकर डीपीआरओ के निर्देश पर सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। 26 सितंबर तक यदि अभिलेख नहीं दिए गए तो संबंधित पर विभागीय कार्रवाई के साथ ही एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
