लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर थाना क्षेत्र स्थित एक इंटर कालेज में छात्र व परिजनों ने एक शिक्षक पर हमला कर दिया। शिक्षक द्वारा डांटने पर छात्र व उसके परिजन आक्रोशित हो गए। घटना के बाबत प्रधानाचार्य ने थाने में छात्र व उसके माता-पिता के खिलाफ तहरीर दी है। प्रधानाचार्य ग्राम समाज इंटर कालेज जयनगर डॉ. सविंद्र सिंह ने बताया कि विद्यालय में कक्षा नौ का एक छात्र है। एक दिन शिक्षक अजीत मौर्या ने उसे शोर मचाने पर डांट दिया। इसी से क्षुब्ध होकर वह प्रार्थना के दौरान अपनी मां सरिता व पिता भगवान दास निवासी धरनीपुर रानीपुर के साथ पहुंचा। विद्यालय में पहुंचते ही तीनों सीधे शिक्षक अजीत मौर्या के पास पहुंचे और गालीगलौज करते हुए हमला कर दिया। बीचबचाव के लिए पहुंचे अन्य शिक्षकों के साथ भी उन लोगों ने गालीगलौज किया। इसके साथ ही उपस्थिति पंजिका फाड़ते हुए धमकी देने लगे। प्रधानाचार्य ने घटना के बाबत पुलिस को तहरीर देते छात्र व उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं ।
Home / BREAKING NEWS / छात्र को शिक्षक का डाँटना पड़ा महँगा डांट फटकार लगाने पर छात्र ने शिक्षक पर किया हमला ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …