लालगंज आज़मगढ़ । तहसील मेंहनगर मे ग्रामीण न्यायालय की जमीन की जांच के लिए सी जी एम सतीश चन्द आजमगढ़ एव उपजिलाधिकारी मेहनगर संत रंजन व क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी के साथ थाना मेहनगर की पुलिस एसआई ओमप्रकाश सिंह, अभिषेक कुमार सिंह के साथ दौलतपुर में निरीक्षण किया इस मौके पर सी जी एम ने कहा कि दौलतपुर अस्थायी व मेहनगर तहसील के सामने की जमीन स्थाई निर्माण के लिए निरीक्षण किया गया हैं सी जी एम ने उप जिलाधिकारी संत रंजन को निर्देशित किया कि राजस्व टीम लगाकर तत्काल मौके की जाँच कर रिपोर्ट भेजें। वही तहसील बार एसोसिएशन के द्वारा प्रार्थना पत्र देकर उप जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि अस्थाई ग्रामीण न्यायालय तहसील परिसर में ही चलाया जाए जब तक स्थाई निर्माण ना हो जाए तब तक ग्रामीण न्यायालय का कार्य तहसील परिसर में ही होना चाहिए। संघ के अध्यक्ष राजनाथ यादव ने कहा कि यदि अस्थाई न्यायालय तहसील परिसर में नहीं चलाया गया तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे ।इस मौके पर अध्यक्ष राजनाथ यादव , मंत्री श्याम बिहारी , वीरेंद्र पांडे, अशोक कुमार यादव, रमेश राम , राज बहादुर सिंह , रामजन्म सिंह सहित समस्त अधिवक्ता उपस्थित रहे
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …