लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर में बारिश ने आज़ भारी तबाही मचायी तहसील क्षेत्र के कई गाँव में जहाँ पेड़ गिर गये तो वही कई कच्चे मकान भी इस भारी बारिश में गिर गये हैं इसी क्रम में तहसील क्षेत्र के गंजोर गांव में तेज तूफान के चलते स्वर्गीय कमलेश पत्नी उर्मिला, फौजदार पुत्र बनारसी गोड़, लाल बहादुर पुत्र खेलाड़ी विश्वकर्मा की तेज तूफान व बारिश में रिहायशी झोपड़ी गिर गई गनीमत थी इस हादसे में किसी की जान नहीं गयी गाँव में तेज बारिश से गांव कई पेड़ भी गिर गये जिससे आवागमन भी बाधित रहा स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना राजस्व विभाग को दी हैं ताकि जिनके घर गिरे है उन्हें कुछ राहत मिल सके
Home / BREAKING NEWS / मेंहनगर में तेज तूफान व बारिश ने मचायी तबाही जहाँ कई पेड़ गिरे तो वही कई कच्चे मकान हुए धराशाही
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …