लालगंज आजमगढ़ । लालगंज तहसील के सभागार में उप जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 18 सितंबर 2022 रविवार को होने वाली 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जाएगा विस्तृत रूप से चर्चा की गई ।एवं शेष बच्चों को 19 से 23 तारीख तक बच्चों को घर-घर जाकर टीमों द्वारा पोलियो ड्राप पिलाया जाएगा इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डाक्टर वीके सिंह ने बताया कि जो भी पिछले पोलियो बूथ रहे हैं उन्हीं भूतों पर इस प्रोग्राम के अनुसार पोलियो ड्राप पिलाया जाएगा यह कोशिश है कि कोई भी बच्चा पोलियो ड्राप पीने से वंचित ना रह जाए हर अभिभावक की जिम्मेदारी बनती है कि जीरो से 5 वर्ष के बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए पोलियो ड्रॉप जरूर पिलाएं। पोलियो ड्रॉप पिलाने में आशा बहू, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहित अन्य विभाग भी पूरा सहयोग करता है तब जाकर इतना बड़ा मिशन सफल होता है। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी रामनिवास सिंह, सुजीत कुमार सुभाष मौर्य, डॉ देवेंद्र सिंह , प्रशांत पांडे , ज्ञानेंद्र राय, प्रत्यूष चौधरी , अंकिता श्रीवास्तव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में बच्चों के पोलियो ड्राप को लेकर तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी की अध्यक्षता बैठक हुई आयोजित ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …