लालगंज आज़मगढ़ । सेहर हेल्थ डर्मा क्लिनिक तहसील गेट के सामने लालगंज में आज एक मुफ्त चिकित्सकीय कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें दमा, एलर्जी तथा सांस की तकलीफ के 45 मरीजों की जांच की गई तथा उन्हें उचित परामर्श दिया गया इस अवसर पर ऐसे मरीजों को धूम्रपान, धूल और शीतल पेय आदि से बचने की सलाह दी गई। इस कैंप का आयोजन सिपला कंपनी की ओर से किया गया जिसमें अंजनी सिंह आदि ने भी सहयोग प्रदान किया। डॉक्टर गुलजार अहमद आज़मी ने इस अवसर पर सलाह दी कि धूम्रपान आयु को कम करने वाली चीजें हैं इनसे केवल मरीजों को ही नहीं अपितु सभी को बचना चाहिए क्योंकि यह एक ओर जहां अनावश्यक खर्च का जरिया हैं, वहीं शरीर को भी नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि धूल और धुआं से श्वांस रोग और दमा तथा एलर्जी आदि के मरीजों को पूरी तरह बचना चाहिए क्योंकि यह इन्हें काफी नुकसान पहुंचाते हैं। इस मौके पर डॉ गुलजार आज़मी, मोहम्मद आतिफ, संजय कुमार, जावेद अहमद, मोहम्मद आसिफ, अफजाल अंसारी, पप्पू तथा जुबेर आदि मौजूद रहे।
Home / BREAKING NEWS / दमा, एलर्जी तथा सांस की तकलीफ आदि को लेकर सेहर हेल्थ डर्मा क्लीनिक लालगंज में आयोजित किया गया मुफ्त चिकित्सकीय कैंप
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …