लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के देवगांव मेंहनाजपुर रोड पर स्थित कलीचाबाद ग्राम मे सड़क के किनारे सैकड़ों वर्ष पूर्व से शंकर जी का मंदिर बना हुआ है। इसकी क्षेत्र में प्राचीन मंदिरों में गिनती होती है। क्षेत्र में उपरोक्त शिव मंदिर पर जनता की श्रद्धा भक्ति काफी अधिक है। बीती रात चोरों द्वारा मंदिर से छोटे बड़े सैकड़ों पीतल के घंटे तथा बहुत बड़ा फूल का गगरा, जिससे शंकर जी के अरघे पर दूध गिरता था चोर उठा ले गये। सुबह मंदिर पर नित्य की भांति पूजा पाठ करने वाले पन्नालाल गिरी जब सुबह पूजा करने पहुंचे वहां उन्होंने मंदिर का दरवाजा खुला देखा तो वह अवाक रह गए। पहली नजर अरघे के ऊपर रखे फूल के बर्तन पर गई तो उन्होंने देखा कि वह अपने स्थान पर नहीं है। उन्होंने कहा कि लगभग 25 से 30 किलो का एक बड़ा घंटा, 2 किलो का लगभग 30 घंटा, बाकी छोटे घंटे घंटियां कुल मिलाकर लगभग डेढ़ कुंतल के थे चोरी गए हैं। पुजारी के अनुसार टोटल पीतल का घंटा व फूल का बर्तन मिलाकर ₹60 से 70 हजार का नुकसान चोरों द्वारा किया गया है। लाउड स्पीकर का नट बोल्ट भी चोर खोल रहे थे लेकिन खोल नहीं पाए जिससे उसको छोड़ कर चले गए। कलीचाबाद निवासी आशीष चौरसिया, भवन सिंह, पंकज गिरी आदि ने बताया कि उपरोक्त शिवालय शंकर जी का मंदिर है जहां क्षेत्र में श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा अर्चना की जाती है। यहां साल में दो बार मेले का भी आयोजन होता है। विदित हो कि स्थानीय तहसील क्षेत्र में लगभग एक पखवारा पूर्व उबारपुर ग्राम में रुद्राणी माता के मंदिर में सोने की आंख की पुतली, चांदी का मुकुट इत्यादि चोरी हुआ था, जिस मंदिर में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा भी पूजा की गई थी ।इसी प्रकार करिया गोपालपुर मंदिर में करीब एक साल पहले लगातार दो बार दुर्गा माता मंदिर में चोरी हुई थी। क्षेत्र में चोरों के हौसला बुलंद हैं। ग्रामीणों द्वारा आज शुक्रवार को प्रातः चोरी की सूचना के बाद देवगांव कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना किया और आवश्यक जानकारी प्राप्त की है।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …