लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रामपुर कठरवां निवासी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह पुत्र राम लखन सिंह ने घर में चोरी के संबंध में देर रात मुंबई से घर पहुंच कर देवगांव कोतवाली में तहरीर दी है कि वह परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं। दिनांक 17/18 की रात गांव में स्थित घर में चोरी हो गई जिसकी सूचना उनके रिश्तेदार विशाल पुत्र मनीष सिंह निवासी बरडीहा थाना केराकत जनपद जौनपुर ने दिया तथा इन्होंने ही 112 नंबर पर कॉल करके घर में हुई चोरी की सूचना पुलिस को दी। जिस पर थाना देवगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की। सूचना प्राप्त होने के बाद वह मुंबई से फ्लाइट द्वारा रात के 9 बजे के करीब अपने घर आए तथा मकान में हुई चोरी तथा के सामान को देखने पर उन्होंने बताया कि चोरी हुए सामान में एक लाइसेंसई बंदूक डबल बैरल और 9 कारतूस जिसका लाइसेंस मेरे नाम से है। बर्तन और साड़ी लगभग 60 लहंगे, टीवी एलईडी सैमसंग, ₹10 हजार नकद चोरी गए हैं। उन्होंने बर्तन आदि का विवरण बाद में दे पाने की बात कही है। उन्होंने घटना के बारे में जानकारी करने के बाद बताया है कि ज्ञात हुआ है कि रात में चार पांच व्यक्ति किसी वाहन से उनके घर के सामने आए थे उन्हें पूर्ण विश्वास है कि यही लोग घर में चोरी किए होंगे।
Home / BREAKING NEWS / रामपुर कठरवां के ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने घर से लाइसेंसी बंदूक व कारतूस के साथ अन्य सामान चोरी के संबंध में देवगांव कोतवाली दी तहरीर
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …