लालगंज आज़मगढ़ । कस्बा में जौनपुर की तरफ से आ रहे पुलिस वाहन वज्र की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय युवक अपनी मां को अस्पताल पर छोड़ कर एटीएम पर जा रहा था। घटना के बाद पुलिस वाहन को लेकर चालक भाग गया। रानी की सराय थाना क्षेत्र के सेमरहा गांव निवासी मुकेश यादव (20) की मां की तबीयत खराब थी। वह अपनी मां को बाइक पर बैठा कर रानी की सराय कस्बा के किसी डॉक्टर के पास ले गया था। अस्पताल पर मां को छोड़ कर एटीएम पर जा रहा था। इसी दौरान कस्बा के खलीलाबाद के पास जौनपुर की तरफ से आ रहे पुलिस वाहन वज्र से बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक पुलिस वाहन लेकर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार वज्र वाहन जौनपुर से कैदी को पेशी पर लेकर आ रहा था। मुकेश दो भाइयों में छोटा था और स्नातक का छात्र था। घटना के बाबत उसके चाचा सिकंदर यादव ने रानी की सराय थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
Home / BREAKING NEWS / पुलिस वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत चालक वाहन लेकर फ़रार जाँच में जुटी पुलिस ।
Check Also
चेवार पश्चिम प्रधान ने मन्नत पूरी होने पर देवगांव बुढ़ऊ बाबा मंदिर पर ढोल नगाड़ा बजाकर विधि विधान से किया पूजन अर्चन ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव गांगी नदी के किनारे बुढ़ऊ बाबा मंदिर …