लालगंज आज़मगढ़ । प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा पकवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी लालगंज जिलाध्यक्ष ऋषि कांत राय के नेतृत्व में उबारकपुर में रुद्राणी माता मंदिर पर सफाई अभियान चलाया गया। उनके साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लेकर मंदिर तथा उसके आसपास का क्षेत्र तथा प्रांगण आदि की साफ सफाई की। इस अवसर पर ऋषिकांत राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 में शपथ लेने के बाद ही सफाई अभियान को प्रमुख मुद्दा बनाकर स्वयं वाराणसी में झाड़ू लगाया गया था। इससे उन्होंने एक संदेश दिया था कि देश का प्रत्येक व्यक्ति साफ सफाई पर ध्यान दे। गंदगी मुक्त रहने से समाज का हर व्यक्ति स्वस्थ व प्रसन्नचित रहेगा। किसी तरह की बीमारी नहीं होगी और पर्यावरण प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष लालगंज रजनीकांत श्रीपाठी, आदर्श राय, विशाल राय, सभासद गौरव कुमार रघुवंशी, नगर पंचायत चेयरमैन विजय सोनकर, योगेश सिंह, पूर्व प्रधान सत्यम राय, शिवसागर बरनवाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उसी प्रकार मेहनाजपुर के बरवा गांव में अनुराग तिवारी तथा उनके साथियों द्वारा मंदिर पर सफाई अभियान चलाया गया। इसमें दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / भाजपा लालगंज जिलाध्यक्ष ऋषि कांत राय के नेतृत्व में उबारकपुर में रुद्राणी माता मंदिर पर चलाया गया सफाई अभियान ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …