लालगंज आजमगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का युवक गांव की ही युवती से शादी का झांसा देकर दो वर्षों से शारीरिक संबंध बना रहा था। शादी से इनकार करने पर पीड़िता ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है, यह जानकारी परिजनों को तब हुई जब युवती के पिता युवती की शादी तय किये थे। जिसका गांव के युवक ने शिकायत करके रिश्ता तोड़वा दिया। पूछने पर बोला कि मैं युवती से शादी करूंगा। प्रार्थी ने अपनी पुत्री से पूछताछ किया तो उसने बताया कि शादी का झांसा देकर मेरे साथ दो वर्षो से उपरोक्त युवक शारीरिक संबंध भी बनाता रहा है। कुछ दिनों से युवक शादी से इनकार करते हुए युवती से गाली गलौज तथा अनावश्यक धमकी दे रहा है। जिसकी लिखित सूचना युवती के पिता देवगांव कोतवाली में दिया है। युवती के पिता ने बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना देकर युवक को भी गिरफ्तार करा दिया। इसके बाद भी देवगांव कोतवाली में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज नहीं हो सका। कोतवाल देवगांव ने बताया कि हम छुट्टी पर हैं। देवगांव एसआई तारकेश्वर राय ने बताया कि देवगांव कोतवाली मे दुष्कर्म की कोई तहरीर नहीं दी गई है। जबकि पीडिता व उसका पिता क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर क्षेत्राधिकारी लालगंज को आवेदन देने का इंतजार कर रहे हैं।
Home / BREAKING NEWS / देवगांव कोतवाली अंतर्गत एक गांव की युवती के साथ शादी का झांसा देकर युवक करता रहा दुराचार परिजनों ने लगायी न्याय की गुहार ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …