लालगंज आज़मगढ़ । आजमगढ़ में संगीत कलाकारों के गांव हरिहरपुर के रहने वाले आदर्श मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा की मंगलवार की रात गांव में स्थित शीतला माता मंदिर के पास गोली मार कर हत्या कर दी गई थी हरिहरपुर घराने के युवा तबला वादक आदर्श मिश्रा की हत्या में शामिल एक आरोपी बुधवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से पुलिस ने तमंचा व कारतूस बरामद किया है। आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आदर्श हत्याकांड में में नामजद अभियुक्त मोनू यादव खैरूद्दीनपुर पुलिया के पास मुठभेड़ में घायल हो गया।बताया कि मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्त में आया मोनू यादव हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त सुशील उर्फ गोल्डी यादव का भाई है। अभी इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी सुशील यादव के साथ ही दो अज्ञात फरार चल रहे हैं। गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगातार दबिश दे रही है।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं