लालगंज आज़मगढ़ । बरदह थाना क्षेत्र में रात पिकअप सवार पशु तस्करों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए घेरेबंदी कर खड़ी पुलिस जीप में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पुलिस जीप खाई में पलट गई। तस्करों ने टक्कर मारने से पहले पुलिस कर्मियों पर पथराव भी किया। घटना बरदह- मार्टिनगंज मार्ग पर दुबरा पुलिया के समीप हुई।मुखबिर की सूचना पर बरदह पुलिस रात तस्करों को पकड़ने के लिए बरदह -मार्टिनगंज मार्ग पर दुबरा गांव स्थित पुलिया पर घेराबंदी कर खड़ी हो गई। सड़क के बीच अपना वाहन खड़ा कर दिया। तस्करों का इंतजार करने लगी। देर रात सड़क के बीच खड़े पुलिस वाहन को देख पशु तस्करों अपना वाहन कुछ दूरी पर खड़ा कर दिया। पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया।पथराव के चलते पुलिस वाहन का अगला शीशा टूट गया। इसके बाद तस्कर पिकअप से पुलिस की जीप में जोरदार टक्कर मारते हुए जिधर से आए थे उधर ही भाग गए। टक्कर के बाद पुलिस जीप बगल में खाई में पलट गई। घटना में वाहन चालक होमगार्ड सुधीर तिवारी को चोट आई है। जबकि अन्य पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस जीप में एसआई सतीश चंद्र यादव अपने सहयोगियों के साथ मौजूद थे। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गए। क्षतिग्रस्त जीप को बरदह थाने में खड़ा किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पशु तस्करों की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की गई थी। इस घटना में शामिल पशु तस्करों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …