लालगंज आज़मगढ़ । मुसलमान बंधुओं द्वारा अदा की जाने वाली जुमा की नमाज़ को दृष्टिगत रखते हुए एहतियात के तौर पर देवगांव इंस्पेक्टर गजानंद चौबे, हमराही ओम प्रकाश सिंह, धरणीधर पांडे, ड्राइवर शुभ नारायण पांडे, महिला सिपाही आदि के साथ कोतवाल ने बसही अकबालपुर सलहरा तथा देवगांव की मस्जिद उम्र बिन खत्ताब इत्यादि तमाम मस्जिद का चक्रमण किया तथा उन्होंने लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। विदित हो कि जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस काफी सक्रिय देखी जा रही है तथा क्षेत्र में विभिन्न समय में अदा की जाने वाली नमाज को लेकर कोतवाल गजानंद चौबे हमराहियों के साथ चक्रमण करते रहे और उन्होंने लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
