लालगंज आज़मगढ़ । गुरुवार की रात 12 बजे के करीब आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग पर देवगांव बाजार के दक्षिणी छोर पर उसरौली ग्रामसभा में स्थित गणेश मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर का शटर चांड़ कर उठा कर एक चोर दुकान के पीछे दुकान संचालक राजेश प्रजापति पुत्र मंगरु प्रजापति के घर में घुस गया। राजेश प्रजापति के अनुसार उस समय वह जाग रहे थे और घर में घुसे चोर को उन्होंने पकड़ लिया इसके बाद शोर मचाने पर आसपास के लोग भी वहां जमा गए। उधर भीड़ ने उसकी दैहिक समीक्षा करने के बाद डायल 112 पर कॉल करके उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इंडियन बैंक के सामने राजेश प्रजापति पुत्र मंगरु की दुकान है। दुकान के पीछे ही उनके परिवार के लोग रहते हैं। राजेश प्रजापति ने बताया कि प्रधान पप्पू यादव के साथ कोतवाली देवगांव में पहुंचकर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना भी दी है।
Home / BREAKING NEWS / उसरौली देवगांव में गणेश मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर में घुसे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …