लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में रुद्रा डिस्ट्रीब्यूटर्स के प्रोपराइटर सतरूद्र प्रसाद राय ने बताया कि आज प्रातः 10 बजे से उपरोक्त कैंप लगाया गया जिसमें आंखों की सारी कठिनाइयों की जांच व इलाज किया गया। इसमें आंख के रोगियों ने आकर आंख का परीक्षण कराया तथा मुफ्त दवा प्राप्त की। इस अवसर पर बीपी शुगर आदि की जांच की गई । जांचोपरांत ऑपरेशन किया जाएगा। श्री रामगंज मई खरगपुर हाईवे 233 अमिलिया मोड पर स्थित इस कैंप के अवसर पर भारी भीड़भाड़ रही जिस में रीता बालडीह, सुनील दूबे गोमाडीह, राजेश पुठिया, अजय बरनवाल अमानगंज, नंदलाल राम, किस्मती देवी मिर्जापुर, नंदलाल राम मई खरगपुर, संजय यादव सराय मोहन, सुशीला गोसाई की बाजार, लायकदार अमिलिया, अजय यादव करिया गोपालपुर, भूलन राम लखमीपुर, राजकुमार गोसाई की बाजार, निर्मला अमौड़ा आदि मरीजों लाभ अर्जित किया।
