लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर तहसील के खरिहानी विशुनपुरा गांव के आने जाने वाले मेन सड़क पर पड़ोसी गांव के कुछ लोगों द्वारा गंदगी फैला दी गई जिससे ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया मेन रोड खरिहानी से चिरैयाकोट जाने वाले मार्ग से विशुनपुरा गांव के लिए रास्ता जाता है ।रास्ते मे सुबह शाम पड़ोसी गांव कर्ता की महिलाएं रोड पर बैठकर शौच करती है। जिससे गांव के लोगो को गंदगी से आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है ।इस समस्या को देखते हुए गाँव के तमाम व्यक्ति और प्रधान ने डायल 112 नंबर बुलाकर शिकायत की। सूचना मिलने पर तरवां थाना प्रभारी मौके पर पहुँच गए ।और गांव में घूम घूम कर गंदगी न करने की लोगों को सलाह दी । इस मौके पर विशुनपुरा ग्राम प्रधान राम प्रसाद चौहान, कर्ता ग्राम के प्रधान राजेन्द्र प्रसाद यादव , समाजसेवी दीपक सिंह, लियाकत अली, संदीप , विनोद सिंह, सोनू सिंह, मुमताज शेख नारायण मास्टर , हरिकेश मास्टर , कमरुद्दीन सहित आदि गांव के लोग मौके पर मौजूद रहे।
Home / BREAKING NEWS / मेंहनगर खरिहानी के विशुनपुरा गांव में मार्ग की दशा हुई बद से बदतर लोगों ने बुलायी पुलिस ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …