Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / लालगंज पुलिस चौकी के इंचार्ज के साथ गोला में मिले कोरोना मरीज़ मिलने के बाद तहसील परिसर को किया गया सील ।

लालगंज पुलिस चौकी के इंचार्ज के साथ गोला में मिले कोरोना मरीज़ मिलने के बाद तहसील परिसर को किया गया सील ।


लालगंज (आजमगढ़ ) स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी सहित तीन लोगो को कोरोना संक्रमित पाऐ जाने से नगर मे कोरोना को ले कर दहशत व्याप्त हो गयी है। वही प्रशासन पुलिस चैकी व बाजार को सील करने कि प्रक्रिया कर रहा है़। बुधवार कि शाम को पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह , दीपा पुत्री लाले शर्मा 18 वर्ष , आकाश पुत्र लाले शर्मा 25वर्ष निवासी गोला बाजार कि रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही बाजार मे हड़कंप मच गया ।

तीनो लोगो को इलाज हेतु एम्बुलेंस से ले जाया गया उसके बाद बाजार मे सन्नाटा छा गया लोग दहशत मे आ गये । आज उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव , प्रभारी निरीक्षक देवगांव विमिलेश मौर्या , चेयरमैन विजय कुमार सोनकर ने पुलिस चौकी व बाजार का मुआयना कर निर्धारित मानक के अनुसार सील करने हेतु नगर पंचायत को निर्देशित किया । उपजिलाधिकारी ने बताया कि पुलिस चौकी को 48घंटे के लिए तथा लाले शर्मा के घर के आस-पास 250मी.कि एरिया को संक्रमित लोगो कि रिपोर्ट निगेटिव आने तक के लिए सील किया गया है़ । उक्त सील किए गये एरिया मे किसी का प्रवेश व निकास प्रतिबंधित रहेगा ।

पुलिस चौकी के आस-पास कि एरिया को सील न करने को ले कर अधिवक्ताओं मे रोष व्याप्त है़ अधिवक्ताओं का कहना है़ कि पुलिस चौकी मे ही प्रभारी का आवास है़ प्रशासन आवास न मान कर कार्यालय के अनुसार कार्यवाही कर रहा है़ जो गलत है़। अधिवक्ताओं ने बताया कि चौकी प्रभारी अन्य कार्यालयों मे भी आए-गए है़ उन कार्यालयों को बंद करा कर सैनिटाइज कराने का कार्य नही किया जा रहा है़ जिसके कारण संक्रमण के फैलने कि आशंका बनी हुई है़ ।

About The Dabang News

THE DABANG NEWS पोर्टल जहाँ देश दुनिया की खबरों के साथ साथ आप के हर तकलीफ़ की आवाज़ उठाने वाला एकमात्र चैनल जुड़े रहे हमारे साथ .

Check Also

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।

🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
error: Content is protected !!