लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के तरफकाजी गांव में खाना खाकर पति पत्नी बच्चे के साथ सो रहे थे कि अचानक शनिवार की रात 12 बजे के करीब 25 वर्षीय पूजा पत्नी अमित की नींद खुली तो उसने देखा कि सांप लटक रहा है। उसने बच्चे और पति को बचाने के प्रयास में पति को धक्का देकर जगाया तो पति अमित बच्चा लेकर वहां से हट ही रहा था तब तक पत्नी के ऊपर सर्प गिर गया और घुटने के ऊपर उसने दंश मार दिया। आनन-फानन में उसे लेकर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज गए वहां से उसे गंभीर हालत देखते हुए रेफर कर दिए जाने के बाद उसे खरिहानी ले जाया गया वहां से भी परिजन संतुष्ट ना होने के बाद लोग उसे जौनपुर लेकर चले गए जहां महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। महिला का 1 पुत्र 1 वर्षीय रौनक है। परिजन जौनपुर से शव लेकर घर के लिए आ रहे हैं उधर ग्राम प्रधान संजय चौहान ने इसकी सूचना लेखपाल प्रवीण सिंह आदि को दे दी है। बताया जा रहा है कि सर्प घर में कम से कम 5 से 6 घंटे तक घर में ही पड़ा रहा ग्रामीणों ने भयवश उसे मार दिया कि कहीं यह और लोगों को नुकसान न पहुंचा दे।
Home / BREAKING NEWS / तरफकाजी में सर्पदंश से महिला की हुई मौत ग्राम प्रधान संजय चौहान ने लेखपाल आदि को दी सूचना
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …