लालगंज आजमगढ । नगर पंचायत के सिविल लाइन बूथ पर मनोनीत सभासद गौरव कुमार रघुवंशी के आवास पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई।कार्यक्रम का शुभारंभ सभासद कृष्ण कुमार मोदनवाल व सत्य प्रिय सिह ने उनके चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल राज गुप्त ने कहा कि उन्होंने बराबर दरिद्र नारायण का उपासना किया अर्थात शोषित वंचित का शुरू से मृत्यु तक हमेशा देश के लिए रेल में सफर किया । अन्तिम समय मे रेलवे स्टेशन के किनारे उनका पार्थिव शरीर मिला । उन्होंने अंत्योदय का सपना देखा था आज करोना काल रहा व चाहे किसी भी परिस्थिति मे गरीबो की मदद हो रही है । वर्षों पूर्व एकात्म मानववाद के तहत अंतिम व्यक्ति तक छत राशन सहित सारी सुविधाए पहुचाने का सपना था । जो सपना साकार हो रहा है ऐसे मनीषी की आज जयन्ती मनायी जा रही है । इस अवसर पर मनोनीत सभासद गौरव कुमार रघुवंशी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद करते हुए पार्टी ही देश हित में किए गए उनके कार्य को भी याद किए। इस अवसर पर सत्यप्रिय सिंह , अनिलराज गुप्त , दिनेश यादव , सहादुर सोनकर , सुशील यादव , पवन सिंह , गिरजाशकर सिंह , पीयूष पाण्डेय , कृष्णा सोनकर , पारस सोनकर , प्रशान्त गुप्ता , अमित साहू सोनू सहित अन्य नगरवासी उपस्थित रहे । इसी क्रम में नगर के लोहिया नगर मोहल्ले मे जितेन्द्र चौरसिया के आवास पर सभासद गौरव कुमार रघुवंशी के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर जयंती मनाई गई ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …