लालगंज आजमगढ़ | राष्ट्रीय पोषण माह के तहत बाल विकास परियोजना लालगंज के नगर पंचायत कटघर पश्चिमी प्रथम आगनाडी केन्द्र पर मंगलवार को अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया । बाल विकास परियोजना अधिकारी लालगंज रामनिवास सिंह की उपस्थिति में कटघर दक्षिणी प्रथम आंगनवाड़ी केंद्र पर छः माह पूर्ण कर चुकी आराध्या को खीर खिलाकर अन्नप्रासन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया सीडीपीओ लालगंज रामनिवास सिंह ने बताया कि अन्न प्रासन में छः माह पूर्ण कर चुके बच्चो को खीर खिलाकर उपरी हार की शुरूआत की गयी । बच्चो को दो वर्ष तक ऊपरी हार के साथ- साथ मां का दूध पिलाने के लिए बताया गया । एक हजार (1000 ) दिन के बारे में गर्भवती व धात्री महिलाओं को जागरूक किया गया । 270 दिन गर्भवती महिलाओ को अपना व अपने बच्चे का पोषण व स्वास्थ्य रखने की जानकारी दी गई व 730 दिन जीरो से दो वर्ष के बच्चों को पोषण , स्वस्थ्य व साफ सफाई की जानकारी दिये । सभी लाभार्थियों व अभिभावको को पोषण माह के तहत पोषण स्वास्थ्य शिक्षा की जानकारी दी गई । स्तनपान के बारे में बताया गया । जैसे बच्चों का जन्म होता है एक घंटे के अंदर मां का दूध पिलाए , 6 माह तक केवल मां का दूध पिलाए । उपस्थित सभी गर्भवती , धात्री , छः माह से 3 वर्ष , 3 वर्ष से 6 वर्ष , के लाभार्थियों तथा उनके अभिभावकों को चने की दाल , गेहूं की दलिया व सोयाबीन तेल वितरित किया गया । इस अवसर पर मुख्य सेविका खुर्शीद बानो , आंगनवाड़ी कार्यकत्री शिशुबाला मौर्य , सहायिका मालती मौर्य , गर्भवती संगीता व धात्री रंजना , ममता , पूजा , पूनम , लक्ष्मी व मीरा सहित अन्य बच्चे व अभिभावक उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / राष्ट्रीय पोषण माह के तहत बाल विकास परियोजना के अंतर्गत कटघर पश्चिमी प्रथम आंगनबाड़ी केंद्र पर अन्नप्राशन कार्यक्रम किया गया आयोजित |
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …