लालगंज आज़मगढ़ । जिले में प्रभारी मंत्री के आगमन के दौरान अनुशासन टूटने के बाद अब भाजपा में घमासान मचा हुआ है। मामले को लेकर जिले में इन दिनों तलवारें खिंची हुई हैं। भाजपा लालगंज इकाई और भाजयुमो जिलाध्यक्ष के बीच का यह मामला शांत होने की बजाए बढ़ता ही जा रहा है। वो भी तब जब मुख्यमंत्री खुद ज़िले में आने वाले है आप को बता दे की जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा के आगमन के दौरान पर बवाली मोड़ पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष निखिल राय और भाजपा लालगंज जिलाध्यक्ष के बीच किसी बात को लेकर तकरार हो गई काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को शांत कराया गया। भाजपा लालगंज जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय ने पूरे मामले की शिकायत क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धर्मेंद्र से की है। उन्होंने भाजयुमो जिलाध्यक्ष निखिल राय के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही कार्रवाई न करने पर लालगंज इकाई का सामूहिक इस्तीफा स्वीकार करने का भी अनुरोध किया है। जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय ने कहा कि जो अनुशासनहीनता हमारे साथ हुई है। उसके लिए कारवाई होनी ज़रूरी है ।