लालगंज आज़मगढ़ । स्थानीय नगर पंचायत मेहनगर कस्बे में बारावफात का पर्व मनाने के लिए उपजिलाधिकारी संत रंजन ने मेंहनगर में एक बैठक किया। जिसमें बारावफात के बारे जाना और इस पर्व को शांतिपूर्वक मनाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी संत रंजन श्रीवास्तव व मेंहनगर थाना प्रभारी बसंत लाल ने बारावफात पर्व के रूट का निरीक्षण किया तथा उपजिलाधिकारी संत रंजन ने बारावफात के पर्व को शांतिपूर्वक मनाने के लिए कहा बताते चले कि यह बारावफात का जुलूस 9 अक्टूबर 2022 सुबह 8:00 बजे बाइक जुलूस शहंशाह बुखारी रहमतुल्ला अलेह के सहन से होते हुए गोला बाजार लखराव पोखरा पर फातिहा खाने करते हुए वापस उत्तर मोहल्ला से होते हुए धोबियाना मोहल्ला से होते हुए ट्रांसफार्मर के रास्ते से होते हुए निरंजन पोखरा से होते हुए जय नगर चौराहा से होते हुए यूनियन बैंक होते हुए दरगाह पर आकर समाप्त हो जाएगा जोहर की नमाज के बाद पैदल जुलूस शहंशाह बुखारी रहमतुल्ला अलेह के सहन से मरहूम लड्डू खा दरवाजे से होते हुए हजरत नगर से धोबियाना मोहल्ला चूड़ी फोर्स मोहल्ला उत्तर मोहल्ला और खूतवा मोहल्ला से गोला बाजार होते हुए दरगाह पर समाप्त हो जाएगा इस जुलूस में सीरत उन नबी कमेटी मेहनगर के मेंबर कमेटी के सदर हाफिज अब्दुल रहमान साहब सेक्रेटरी हाफिज अहमद साहब हाफिज वसीम साहब गुलाम मुर्तुजा इरफान अहमद डब्लू भाई आमिर मुस्तफा खान सिराज अहमद मौजूद रहेंगे ।
Home / BREAKING NEWS / बारावफात के पर्व को शांतिपूर्वक मनाने के लिए उपजिलाधिकारी ने मेंहनगर कस्बे में किया भृमण।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …