लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज तहसील क्षेत्र के सिधौना ग्राम में माता सिद्धेश्वरी के सैकड़ों वर्ष पुराने मंदिर पर नवरात्रि में पूजन अर्चन करने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। आम जन गाजे बाजे के साथ पूजन दर्शन करने आ रहे हैं तथा नवरात्रि के आरंभ होने से यहां भक्तों की भीड़ देखी जा रही है। माना जाता है कि माता सिद्धेश्वरी का मंदिर सैकड़ों बरस पुराना है। ग्राम प्रधान पति विष्णु मौर्य ने बताया कि सिधौना ग्राम के तमाम सम्मानित लोग व भक्त मंदिर पर श्रद्धा भाव से आते हैं और पूजा पाठ के साथ निर्माण कार्य में भी ग्रामी वासियों का सहयोग रहता है। जिससे मंदिर पर निरंतर निर्माण कार्य होता रहता है और आज भी विकास कार्य हो रहा है। कूबा क्षेत्र के पचासों ग्राम के ग्रामीण साल में पड़ने वाले दोनों नवरात्रों श्रावण मास में अपनी मन्नत को पूरा करने तथा बच्चों का मुंडन संस्कार व शादी विवाह के अवसर पर यहां आकर देवी दर्शन करते हैं। सभी अवसरों पर समस्त ग्रामों से लोग यहां आते रहते हैं और पूजा-पाठ करते हैं। क्षेत्र की लड़कियां जो बाहर सुदूर क्षेत्रों में ब्याही हैं वह भी बच्चे पैदा होने पर आकर पूजा पाठ करती हैं तथा बच्चों का मुंडन संस्कार आदि कराती हैं। यहां कड़ाही चढ़ाती हैं। अक्सर यहां रात्रि जागरण कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते हैं। सिद्धेश्वरी माता मंदिर के पास एक पुराना और बड़ा सरोवर है। सरकार द्वारा अमृत सरोवर योजना में इसे चयनित किया गया है। प्रधान पति के अनुसार 22 लाख रुपए की लागत से मुखड़े पर सीढ़ी और चबूतरे का निर्माण हुआ है। मंदिर के चारों तरफ बाउंड्री है। सिद्धेश्वरी माता धाम अपने आप में आजमगढ़ गाजीपुर जौनपुर 3 जिलों के बॉर्डर के पास पड़ने के कारण तीनों जिलों के देवी भक्त बराबर पूजा-पाठ करने आते हैं। माना जाता है कि जो भी ह्रदय से यहां मन्नत मांगता है उसकी मन्नत अवश्य पूरी होती है यही कारण है कि यहां श्रद्धा भाव से आने वालों का पूरी तरह तांता लगा रहता है।
Home / BREAKING NEWS / सिधौना ग्राम में माता सिद्धेश्वरी के सैकड़ों वर्ष पुराने मंदिर पर नवरात्रि में पूजन अर्चन करने वाले लोगों का लगा तांता ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …