लालगंज आजमगढ़ । पोषण अभियान के तहत बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा आगनवाड़ी कार्यकत्रियो संग जागरूकता बैठक कि जा रही है। उसी क्रम में आगनवाडी कार्यकत्रियो को सम्बोधित करते हुए बाल विकास परियोजनाधिकारी लालगंज रामनिवास सिंह ने कहा कि प्रत्येक दिन आगनवाडी केन्द्र पर बच्चो की उपस्थिति , केन्द्र का संचालन , शत प्रतिशत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्र की गतिविधियां , तथा मार्निग स्नेक्स ( नास्ता ) का वितरण , लाभार्थियो का टीकाकरण , वजन , लम्बाई , ऊचाई , पोषण ट्रैकर पर भरा जाना , बीएचएसडी (टीकाकरण ) तथा सामुदायिक गतिविधियां जिसमे अन प्रासन्न , गोद भराई , बचपन दिवस , ममता दिवस , लाडली दिवस जो भी सरकारी नियम है आंगनबाड़ी केंद्रों से संबंधित उसका पालन होना चाहिए। उन्होने ने कहा कि पूरे अक्टूबर महीने भर संचारी रोग के साथ मे दस्तक अभियान के बारे मे सभी आगनवाडी कार्य कत्रियो को सावधान रहना होगा।। इस अवसर नीतू सिंह ,सावित्री ,शीला, मीरा सिह , ललिता राय , मनोरमा राय , रेखा सिंह , रीता यादव , मिथिलेश सिंह , तारा देवी , नीलम , सीमा, राधिका, शिशुवाला , कसुमलता सहित अन्य आगनवाडी कार्यकत्री उपस्थित रही ।
Home / BREAKING NEWS / बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा लालगंज में आग़नवाड़ी कार्यकत्रियो संग जागरूकता बैठक की आयोजित ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …