लालगंज आज़मगढ़ । नवरात्र एवं दशहरा पर्व को ध्यान में रखते हुए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने टीम के साथ कई प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। नमूने जुटाकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिये। कई जगहों पर जांच से घबराकर दुकानदार दुकान बंद कर भाग गए।मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव ने टीम के साथ गोपालपुर मेंहनगर पहुंची। विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के तीन नमूने लिये। टीम ने सिंहपुर से मखाना तथा इटौरा से मूंगफली का दाना एवं सेंधा नमक सहित कुल 10 नमूने लिए । टीम ने मौके पर ही लगभग पांच किग्रा खराब खोया को नष्ट कराया तथा दुकानदार को चेतावनी दी कि प्रतिष्ठान में सफाई एवं गुणवत्ता वाले ही खाद्य पदार्थ रखें। सहायक आयुक्त (खाद्य) आजमगढ़ ने बताया कि कार्रवाई अनवरत जारी रहेगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामचन्द्र यादव, अमरनाथ, प्रेमचंद, अंकित कुमार सिंह, राकेश कुमार शुक्ला एवं संजय कुमार सिंह शामिल रहे।
Home / BREAKING NEWS / खाद्य विभाग की टीम ने मारा छापा नमूने जुटाकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गये बाज़ार में मची सनसनी ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …