लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज तहसील क्षेत्र के बघरवां उर्फ मोलनापुर में मां काली के स्थान पर आज शनिवार को समूचे गांव की ओर से नवरात्रि के अवसर पर पूजन अर्चन किया जा रहा है। इस मौके पर ढोल ताशा के साथ ग्रामीणों द्वारा मंदिर की परिक्रमा की गई तथा पूजन अर्चन किया जा रहा है। पंडित प्रमोद के नेतृत्व में आयोजित इस पूजा में गांव की महिलाएं तथा पुरुष भारी संख्या में मौजूद हैं। मंदिर के प्रबंधक दिनेश चौहान, ग्राम प्रधान राम लखन चौहान, अमर सिंह चौहान, राम लखन मिस्त्री, राधेश्याम चौहान आदि ने बताया कि यहां वर्षों से पूजन अर्चन किया जाता है और गांव के लोगों की मंदिर के प्रति काफी आस्था है। यही वजह है कि यहां लगभग समूचे गांव के लोग मौजूद हैं महिलाओं की भी काफी संख्या देखी गई। ग्रामीणों ने एक कहा कि यहां आने के लिए रास्ता की काफी समस्या है तथा प्रकाश और जल की भी यहां समस्या बनी हुई है। इस संबंध में ग्राम प्रधान राम लखन चौहान ने बताया कि बगल से रास्ते का निर्माण प्रस्तावित है जो धान कट जाने के बाद बनना शुरू हो जाएगा। वहीं मंदिर के प्रबंधक दिनेश कुमार चौहान ने बताया कि यहां रास्ता न होने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ती है जबकि बिजली और पानी की भी व्यवस्था न होने से ग्रामीण भक्तों को यहां काफी असुविधा होती है।
![](https://thedabangnews.com/wp-content/uploads/2022/10/5B75CA7B-E3CC-41D8-9251-2E47B839310F-660x330.jpeg)