लालगंज आज़मगढ़ । स्थानीय नगर पंचायत मेहनगर के कुसमूलिया ग्राम सभा के रहने वाले हरिवंश यादव पुत्र पृथ्वी यादव। मेहनगर बाजार में कुछ सामान खरीदने गए थे। वही अशोक मेडिकल हॉल के सामने जब उन्होंने अपनी साइकिल खड़ी करके दवा लेने गए ।तो अज्ञात चोर द्वारा साइकिल को चुरा लिया गया ।जब हरिवंश यादव अपनी साइकिल की तरफ बढ़े ।तो साइकिल लापता थी ।उन्हें शक हुआ कि चोर ने साइकिल उड़ा लिया हैं । जिसकी सूचना मेहनगर थाने पर दी ।और वही अशोक मेडिकल हाल पर सीसीटीवी कैमरे में चोर की हरकतें कैद हो गई है। जिसकी फुटेज को मेहनगर थाने पर दिया गया है ।कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुट गई हैं
![](https://thedabangnews.com/wp-content/uploads/2022/10/54C8E6F3-3819-4B41-A665-E7E7E22B8CA0-660x330.jpeg)