लालगंज आज़मगढ़ । बरदह थाना क्षेत्र की गोपालपुर निवासिनी 5 वर्षीया बालिका घर के बाहर खेल रही थी इसी दौरान उसे सर्प ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई। सेजल पुत्री हरिराम प्रजापति बाहर खेल रही थी। छोटी बच्ची होने के कारण उसे पता नहीं चला कि कब उसे सर्प ने काट लिया है। उसकी हालत गंभीर होने लगी। परिजन बच्ची की हालत बिगड़ती देख कर रात 9 बजे नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराये। हालत में सुधार न होने के कारण डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। घरवाले आनन-फानन में बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा ले गए। वहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हरिराम प्रजापति के पास एक बेटा था जिसकी मौत पहले हो चुकी थी केवल इनके पास एक 5 वर्ष की बालिका थी सर्पदंश में उसकी भी मौत हो गई। पूरे घर परिवार व मां उर्मिला का रो रो कर बुरा हाल है। दैनिक स्थिति बहुत खराब है जिससे परिवार में संकट का बादल मंडरा गया है। पिता हरी राम प्रजापति मुंबई में किसी होटल पर कार्य करते हैं खबर सुनकर वो घर के लिए निकल पड़े हैं
Home / BREAKING NEWS / गोपालपुर में घर के बाहर खेल रही मासूम बालिका की सर्पदंश से मौत परिजनों में मचा कोहराम ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …