लालगंज (आजमगढ़)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बुढऊ बाबा मंदिर के पास बघरवां उर्फ मोलनापुर के निकट अर्धनिर्मित गांगी नदी पुल के नीचे अज्ञात व्यक्ति का शव पाए जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।किसी के द्वारा पुलिस को सूचना देने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है तथा शव को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इलाक़े के लोगों ने बताया कि देखने में लाश की हालात काफ़ी ख़राब हो चुकी है अब ये यही का निवासी है या ये लाश कही और से बह के आइ है और इसे मार के फ़ेक गया है या किसी और तरीक़े से मौत हुई है ये सब जाँच का विषय है इसे लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त हो गई है। अभी शव को बाहर निकाला नहीं जा सका था किंतु देखने में ऐसा लग रहा है कि यह शव कहीं से बह कर ही नदी में आया हुआ है और दूर से देखने पर ऐसा लग रहा है कि शव के सर में चोट है।

{"source_sid":"09475E2A-C499-4056-ADC0-D775DB7B9AB5_1594385475614","subsource":"done_button","uid":"09475E2A-C499-4056-ADC0-D775DB7B9AB5_1594385475607","source":"other","origin":"gallery"}