लालगंज आज़मगढ़ । तरवॉ प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह मय हमराह पुलिसकर्मियों सहित थाना हाजा से रवाना होकर चौकी क्षेत्र रासेपुर में शाहूपुर कानूनगो गांव के सामने रोड पर चेकिंग में मामूर थे कि मुखबिर खास से सूचना मिली की आबकारी अधिनियम का वांछित अभियुक्त रासेपुर बस स्टैंड पर खड़े वाहनो के आड़ में कही भागने के इन्तज़ार में खड़ा है मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर खास को साथ लेकर रासेपुर तिराहे से 20 कदम पहले पहुचें तभी एक खड़े टैम्पो के आड़ में एक लड़का खड़ा दिखाई दिया जिसको मुखबिर खास इशारा करके हट गया पुलिस टीम को देखते ही अभियुक्त बोंगरिया बाजार की तरफ भागने लगा जिसे पुलिसकर्मियों की मदद से पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम गोलू उर्फ आसू सिंह पुत्र रामानन्द सिंह निवासी नदवां थाना तरवां बताया जिसे समय करीब 10.30 बजे पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक कारवाई कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया है अभियुक्त को गिरफ़्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक तरवाँ स्वतंत्र कुमार सिंह के साथ साथी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं