लालगंज आजमगढ़ । बीआरसी लालगंज के सरुपहां स्थित प्रशिक्षण हाल में चार दिवसीय निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण के चतुर्थ फेरे का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं डायट मेंटर विनय शंकर आनंद ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। शनिवार को दूसरे दिन शिक्षकों को किया गया प्रशिक्षित खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों में आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता के विकास के लिए बच्चों को निपुण बनाना है जिससे भारत सरकार के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। इसके लिए सभी लोगों को मिलकर कार्य करना है । डायट मेंटर विनय शंकर ने लालगंज ब्लॉक को जिले में प्रथम स्थान लाने के लिए प्रशिक्षु अध्यापकों को प्रेरित किया। प्रशिक्षक विनय कुमार सिंह ने बाल वाटिका से कक्षा तीन तक के बच्चों का भाषाई समझ एवं संख्यात्मक दक्षता विकसित करने के लिए नवीन विधाओं तथा शिक्षक छात्र के मध्य आत्मिक संबंध स्थापित करने हेतु प्रेरित किया ,प्रशिक्षक विश्राम जी तिवारी ने मौखिक भाषा के विकास पर प्रकाश डाला । प्रशिक्षक आलोक केसरी ने नवीन गणितीय विधाओं पर चर्चा की । प्रशिक्षक सत्येंद्र गौतम ने भाषा शिक्षण में डिकोडिंग पर विस्तार से बताया ।प्रशिक्षक देवेंद्र पांडे ने कोविड-19 के वजह से जो अधिगम रिक्तता आई और उसके प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की ।प्रशिक्षण में रविकांत राम, सिद्धार्थ सिंह, अखिलेश्वर नारायण सिंह , बांकेलाल , दीपक सिंह , विनय राय , शिवपूजन यादव, तेज बहादुर यादव , चंद्रभान , जया यादव, संगीता सिंह, आराधना अस्थाना आदि उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / बीआरसी सरूपहा प्रशिक्षण हॉल में निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित
Check Also
श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पी जी कालेज लालगंज में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस कार्यक्रम …