लालगंज आज़मगढ़ । स्थानीय नगर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले दो दिवसीय मेले की तैयारी में सम्बन्धित विभागों के साथ दुर्गा पूजापंडाल सक्रिय बाजार का रोड सही ना होने के कारण लोक निर्माण विभाग की निष्क्रियता आम जनता में शिकायत। आगामी 9 अक्टूबर को शरदपूर्णिमा के अवसर पर मेला तथा 10 अक्टूबर को भरत मिलाप काहोना है आयोजन। विदित हो कि नगर पंचायत बड़ी बाजार होने के कारण दो जोशी मेले पर आम जनता की होती है भीड़।11अक्टूबर को मंगलवार का दिन पड़ जाने के कारण मूर्ति विसर्जन 12 अक्टूबर को किया जायगा ।मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये बिद्युत विभाग द्वारा नगर के जर्जर बिद्युत पोलो को बदल कर नया पोल लगा कर तार आदि को कस कर मेले की तैयारी पूर्ण कर लिए है ।पुलिस विभाग द्वारा भी नगर में भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने हेतु जगह -जगह बैरियर लगा दिए गए है। नगर के उत्तर सिनेमाहाल से मसिरपुर तिराहे तक सड़क की हालत काफी दयनीय है लोगो के घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता है जिसके कारण सड़क पर हमेशा पानी लगा रहता है अगर थोड़ा -मोड़ा पानी बरस जाय तो उस पर चलना मुश्किल हो जाता है।यही हाल बाईपास मार्ग का है ।लोगों को विश्वास था कि मेले तक सड़क की व्यवस्था सुधर जाएगी परंतु विभागीय निष्क्रियता से ऐसा नही हो सका ।नगर पंचायत द्वारा साफ -सफाई आदियत कार्य जोरो पर किया जा रहा है लेकिन कटघर उत्तरी व आर्यनगर मोहल्ले में जलजमाव की समस्या बनी हुई है ।पूजापण्डाल के लोग पंडाल को बनाने में लग गए है । चेयरमैन विजय सोनकर तथा अधिशासी अधिकारी रामबचन यादव ने बताया कि नगर पंचायत के कर्मियों द्वारा मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरे मेहनत से सफाई की जा रही है। जहां तक पिचरोड का सवाल है वह लोग निर्माण विभाग के जिम्मे है।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में पड़ने वाले मेले की तैयारी शुरू साफ सफाई जारी लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से रोड खराब
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …