लालगंज आज़मगढ़ । रबी की फसलों की बोवाई को देखते हुए किसानों द्वारा अत्यधिक यूरिया का प्रयोग न करने के लिए इफको के अधिकारियों द्वारा सहकारिता विभाग के कर्मचारियों के साथ तरल नैनो यूरिया का छिड़काव करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। विभिन्न गांव में देखा जाता है कि किसान अधिक उपज लेने के लिए डीएपी, कैल्शियम, फास्फोरस, एनपीके सहित तमाम खादों का प्रयोग कम करता है जबकि आपस में होड़ लगाकर कर 2से 4 किलोग्राम प्रति बिसवा तक यूरिया का छिड़काव किया जाता है। जिससे पैदा होने वाले गेहूं ,चावल ,सरसों तथा अन्य उत्पादों में यूरिया की मात्रा काफी अधिक पाई जाती है जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है। उसमें कमी लाने के लिए इफको की तरल नैनो यूरिया का प्रयोग करने के लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है तथा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में किसानों को जागरूक करने के लिए लिए लालगंज विकास खंड के बैरीडीह सहकारी समिति पर अपर जिला सहकारी अधिकारी एसपी सिंह, लालगंज सहायक विकास अधिकारी लालगंज राजकुमार बत्रा ,सहायक विकास अधिकारी ओमप्रकाश पांडे, जिला मुख्यालय से आए शुभम सिंह, सहकारी समिति के सचिव हरिशंकर ओझा, समिति के सभापति औरंगजेब ने किसानों को जमा कर के जागरूक किया। किसानों को संबोधित करते हुए शुभम सिंह ने बताया कि तरल यूरिया के प्रयोग करने से लागत भी काम आएगी जो फसल पैदा होगी उसमें नाइट्रोजन की मात्रा कम होगी। जिससे किसानों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा और स्वास्थ्य ठीक रहेगा। स्वास्थ्य सही रहने से अनावश्यक दवा आदि का खर्च नहीं होगा और न ही व्यक्ति बीमार होगा। इस मौके पर बाढू, संजू , रसीद, सादिक, नफीस अहमद, झिनक , राकेश कुमार, राम लखन, गोरख, राजेश कुमार, प्रदीप इत्यादि किसान उपस्थित रहे।
Home / न्यूज़ / बैरीडीह सहकारी समिति पर इफको की तरल नैनो यूरिया का प्रयोग करने के लिए किसानों को किया गया जागरूक
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …