लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर थाना प्रभारी ने दिवाली के पावन पर्व को देखते हुए एक अनोखी पहल की शुरुवात करते हुए गरीब असहाय बच्चों को फल तथा मिठाई का वितरण किया। साथ ही साथ दिवाली मनाने के लिए बच्चो को फुलझड़ियां का सौगत भी दिया जिसे पाकर बच्चे बेहद प्रसन्न आए। थाना प्रभारी ने बताया कि दिवाली दशहरा व अन्य त्यौहार तो सामान्य लोगों में धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन ऐसे पर्व को गरीब असहाय इस प्रकार से नहीं मना पाते हैं। हमें ऐसे लोगों का भी हर पर्व पर ध्यान देना चाहिए। ताकि हमारी ख़ुशी में ये भी शामिल हो सके थाना प्रभारी के इस अनोखी पहल का हर किसी ने स्वागत किया व उनके कार्यों की सराहना की ।
