लालगंज आज़मगढ़ । गंभीरपुर थाना क्षेत्र के जहानियापुर गांव निवासी सोहन यादव पुत्र मनता यादव चार अक्टूबर को अपनी पत्नी अनीता यादव के साथ बाइक से फरिहां बाजार जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक की चपेट में आकर दोनों घायल हो गए। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। हालत गंभीर होने पर सोहन को वाराणसी रेफर कर दिया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक एक पुत्र व एक पुत्री के पिता थे। पत्नी गर्भवती बतायी जा रही है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
