लालगंज आज़मगढ़ । उत्तर गावा के कोनौली गांव में आज बनवासी बच्चों के बीच अंबिका सेवा संस्थान सामाजिक संगठन बिंद्रा बाजार द्वारा पहुंचकर दीपावली मनाई गई। इस अवसर पर नेत्रहीन 14 साल की कुसुम, 12 साल के सूरज, 10 साल के धर्मेंद्र आदि बच्चों के लिए संस्था द्वारा नए कपड़े मिठाई और लड्डू की भी व्यवस्था की गई। इसके साथ ही संस्था द्वारा ग्रामीण महिलाओं पुरुषों और अन्य बच्चों को मिठाई का वितरण किया गया। बच्चों के लिए पटाखे की व्यवस्था की गयी। बर्मा की बस्ती में जैसे ही अंबिका सेवा संस्थान की टीम पहुंची बच्चों के बीच खुशियों की लहर देखने को मिली। कार्यक्रम सुबह से शुरू हुआ और कई बनवासी बस्तियों में आयोजित किया गया। जिसमें रानीपुर रजमो, कलंदरपुर, मखदुमपुर के बच्चों के बीच मिठाई और छोटे पटाखे का वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से संस्था के प्रभारी अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय, अजय श्रीवास्तव डब्ल्यू उपाध्याय लकी श्रीवास्तव आयुष शर्मा, राहुल पांडे समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।
Home / BREAKING NEWS / उत्तर गावां के कोनौली गांव में आज बनवासी बच्चों के बीच पहुंचकर अंबिका सेवा संस्थान सामाजिक संगठन द्वारा मनाई गई दीपावली
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …