लालगंज आजमगढ़ । एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पंचायत निर्वाचन नामावली के वृहद पुनरीक्षण अभियान के तहत घर-घर जाकर सर्वे किया जाना है। इस हेतु 1 अक्टूबर से सर्वे का कार्य चल रहा है। शनिवार को बीएलओ के कार्यों की एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सर्वे के कार्य कुछ बीएलओ द्वारा धीमी गति से किया जा रहा है इसके लिए ठेकमा ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरगूपुर के बीएलओ मधुबाला सिंह, भोपालपुर के ओम प्रकाश, पारा के मदन लाल, अहिरौली गांव के ममता देवी, उमरी कला के वेद प्रकाश मिश्रा, भद्रसारी के सुनीता सिंह, गोमाडीह कि निरुपमा सिंह, पल्हना ब्लॉक के रसूलपुर गांव की उषा देवी, ताहिरपुर के सुधीर कुमार, नियमताबाद की सरिता देवी, पकड़ी कला के अर्चना से रसूलपुर उषा देवी बसही के संजू सिंह तरवां ब्लॉक के कोसडा के बीएलओ हेमलता सिंह मठ बैजनाथपुर के ममता पांडे बनगांव के रंजीत यादव जियापुर के मनोज कुमार अतः कुशा के अरविंद कुमार जमीन शपत की मालती देवी लाल मऊ की कुसुम देवी तरवा के गिरीश चंद लालगंज विकासखंड पकड़ी खुर्द के शशि कला कंजहित के अनिल कुमार यादव कटौली खुर्द के चंद्रेश राम करिया गोपालपुर के मनोज कुमार रामपुर कटरा के अंबिका प्रसाद सिकरौरा जय सिंह इस्माइलपुर बरहती के रत्नेश कुमार ब्यावरा की अनीता विश्वकर्मा बनारपुर सलाहरा के गजाला, कौशल बड़ागांव के आलोक कुमार जेहतमंदपुर के उमा मौर्य रेतवा चंद्रभान पुर के सुषमा राय इनका सर्वे का कार्य अभी पीछे चल रहा है। इसके लिए एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा इन सभी को स्पष्टीकरण जारी किया गया है और निर्देशित किया गया है कि सर्वे का कार्य और तेजी से पूरा करें। इसी प्रकार सुपरवाइजर और सेक्टर ऑफिसर तथा नोडल ऑफिसर को निर्देशित किया गया है कि उपरोक्त बीएलओ के कार्यों का खुद निरीक्षण करें और गणना का कार्य तेजी से पूरा कराएं ताकि मतदाता सूची का कार्य समय बाद रूप से पूरा हो सके।
