लालगंज आज़मगढ़ । पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जनपद की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए 17 पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया। तबादलों में इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर स्तर के 17 थानों में फेरबदल किया गया है। कंधरापुर थाने पर तैनात रहे अखिलेश पांडेय को गंभीरपुर का प्रभारी बनाया गया है। गंभीरपुर थाने पर तैनात रहे राम प्रसाद बिंद को पवई का प्रभारी जबकि पवई में तैनात रहे रत्नेश दूबे को देवगांव थाने का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात देवेन्द्र नाथ दूबे को थाना देवगांव की लालगंज चौकी का प्रभारी बनाया गया है जबकि लालगंज चौकी पर तैनात रहे अनुपम जायसवाल को पुलिस लाइन भेजा गया है। प्रभारी परामर्श प्रकोष्ठ में तैनात रहे राकेश तिवारी को गोसाई की बाजार चौकी का प्रभारी जबकि गोसाई चौकी पर तैनात उमाकांत शुक्ला को गंभीरपुर थाने पर तैनाती दी गई है
Home / BREAKING NEWS / रत्नेश दूबे को बनाया गया देवगांव थाने का वरिष्ठ उपनिरीक्षक तो वही लालगंज चौकी इंचार्ज को भेजा गया पुलिस लाइन देवेन्द्र नाथ दूबे बने लालगंज चौकी इंजार्ज ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …