लालगंज आज़मगढ़ । अक्टूबर माह में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सफाई कर्मचारियों की कलस्टर वार गांवों में सफाई करने के लिए ड्यूटी लगाई गई थी। ताकि सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे। इसे लेकर ब्लाक के एडीओ पंचायत गांवों का निरीक्षण कर रहे थे। लालगंज सहित कई क्षेत्रों का एडीओ पंचायत द्वारा गांवों में जब आकस्मिक निरीक्षण किया गया तो कहीं पर कर्मचारी मौजूद मिले लेकिन सफाई व्यवस्था बदहाल थी। वहीं कहीं पर सफाईकर्मी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। एडीओ पंचायत की रिपोर्ट पर कई कर्मचारियों में से किसी का एक दिन का तो किसी को दो दिन का और किसी के अक्टूबर माह के पूरे वेतन पर रोक लगा दिया है। इसी क्रम में लालगंज ब्लाक के दौना गांव में ड्यूटी से गायब रहने पर दिनेश कुमार सफाई कर्मचारी का अक्टूबर माह का वेतन रोक दिया गया है।
Home / BREAKING NEWS / दौना गांव में ड्यूटी से गायब रहने पर सफाई कर्मचारी का अक्टूबर माह का रोका गया वेतन ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …